बाइक टेक्सी रैपिड़ो ओला उबेर | Bike Texi Rapido Ola Uber
आज के इस भागदौड़ भरी लाइफ में जिंदगी जैसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है| हर जगह हमें पहुंचने का जल्दी रहता है |कोशिश रहती है, जल्दी पहुंच जाएं और बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंच जाए हम अपनी गाड़ियों को लेकर निकलते हैं| और ट्रैफिक सिग्नल में फंस जाता है, या ट्राफिक के कारण अपनी जगह पहुंचने में हम लेट हो जाते हैं| जैसे-जैसे पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑटो का किराया भी बढ़ रहा है| सैलरी बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है, सैलरी बढ़ जाए 1000 साल में 1500 इससे कुछ होता जाता तो है| नहीं पर हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने की आवश्यकता जरूर पड़ती है, हमें कहीं भी जाने के लिए अपनी बाइक यह कार लेकर हम चल पड़ते हैं| और हमारा खर्च और बढ़ने लगता है, ऐसे में अगर हम अपनी कार या बाइक ना लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें तो क्या इस में दिक्कत होता है, कुछ दिक्कत नहीं है| ऐसे ही सर्विस है भारत में अभी रैपीडो बाइक टैक्सी ओला बाइक और उबर बाइक भारत में भी यह 100 शहरों में चल रहा है | बाइक टैक्सी एक ऐसी सर्विस है, जिससे हम यूज़ करके बहुत जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं|और इसका किराया भी हमें कम देन...