बाइक टेक्सी रैपिड़ो ओला उबेर | Bike Texi Rapido Ola Uber
आज के इस भागदौड़ भरी लाइफ में जिंदगी जैसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है| हर जगह हमें पहुंचने का जल्दी रहता है |कोशिश रहती है, जल्दी पहुंच जाएं और बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंच जाए हम अपनी गाड़ियों को लेकर निकलते हैं| और ट्रैफिक सिग्नल में फंस जाता है, या ट्राफिक के कारण अपनी जगह पहुंचने में हम लेट हो जाते हैं| जैसे-जैसे पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑटो का किराया भी बढ़ रहा है| सैलरी बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है, सैलरी बढ़ जाए 1000 साल में 1500 इससे कुछ होता जाता तो है| नहीं पर हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने की आवश्यकता जरूर पड़ती है, हमें कहीं भी जाने के लिए अपनी बाइक यह कार लेकर हम चल पड़ते हैं| और हमारा खर्च और बढ़ने लगता है, ऐसे में अगर हम अपनी कार या बाइक ना लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें तो क्या इस में दिक्कत होता है, कुछ दिक्कत नहीं है| ऐसे ही सर्विस है भारत में अभी रैपीडो बाइक टैक्सी ओला बाइक और उबर बाइक भारत में भी यह 100 शहरों में चल रहा है | बाइक टैक्सी एक ऐसी सर्विस है, जिससे हम यूज़ करके बहुत जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं|और इसका किराया भी हमें कम देना पड़ता है, या एक तरह का बाइक शेयरिंग सर्विस भी है, कि हम बाइक को शेयर करते हैं| और हम बहुत जल्दी एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाते हैं| कोरोना काल में जहां ऑटो का किराया बढ़ गया है| वही बाइक टैक्सी का किराया आज भी वैसे ही है, हम बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकते हैं| इससे हमारा टाइम भी बचता है, और हम सही टाइम से अपनी जगह पहुंच जाते हैं| बाइक टैक्सी को अपनाने से कोई बुराई नहीं है, और यह ऐप के थ्रू काम करता है|ओला, उबर, रैपीडो यह सेवाएं अभी भारत में दे रहे हैं| ओला, उबर को तो सभी जानते हैं| मगर यह जो रैपीडो कंपनी है, यह भी बहुत कम समय में पॉपुलर हो रहा है| आज बाइक टैक्सी की बात करें तो रैपीडो आपको लगभग लगभग हर जगह मिल जाएगा सेकंड टियर थर्ड टियर के शहरों में आपको बाइक सर्विसिंग आसानी से मिल जाएगा| वही आज ऑटो वालों का मनमानी अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है| क्योंकि अगर एक व्यक्ति को सफर करना है, रात को अगर वह स्टेशन से बाहर निकलता है, और वह ऑटो वालों को बोलता है, कि भैया वहां चलोगे तो किराया कितना लोगे वह सीधा अपनी मनमानी के हिसाब से आपको किराया बता देगा वही आप अगर ओला, उबर, रैपिड़ो बुक करते हैं| तो आप एक निश्चित किराया देकर अपने जगह पर पहुंच सकते हैं|सबसे बढ़िया बात है कि यह आपका टाइम बचाता है| क्योंकि बाइक ऐसी एक सर्विस है जो आसानी से इधर से उधर चला जाता है| यह ज्यादा आपको ट्रैफिक में नहीं फसायेगा और यह आपको कोशिश करता है कि आपको सही टाइम से आपको अपनी जगह पर पहुंचा दें|लगातार ओला, उबर और रैपीडो अपने-अपने कंपनियों को बढ़ाने में लगी हुई है| इस रेस में रैपीडो सबसे आगे निकल गई है|रैपीडो अभी भारत में फूड डिलीवरी का भी काम करता है|जोमैटो रैपीडो की ही कंपनी है, रैपीडो बाइक टैक्सी में यह लोगों को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाता है| इसके अलावा भी फ़ूड सर्विस इसकी सर्विस भी इस पर अवेलेबल है| इसके अलावा भी अगर आप एक पार्सल अपने दोस्त को भेजना चाहते हैं| किसी को भी भेजना चाहते हैं, तो भी रैपिड़ो दो में यह सर्विस अवेलेबल है| आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है,आपका पार्सल एक जगह से दूसरी जगह चला जाएगा वह भी आसानी से आपके शहर में| आजकल खाना मंगाने के लिए रेस्टोरेंट्स से जोमाटो का खूब इस्तेमाल हो रहा है,पर उन्हें यह पता ही नहीं है कि जा ज़माटो रैपिड़ो की ही कंपनी है, और यह पूरे भारत में लगभग काम करती है|
बाइक टैक्सी इस्तेमाल करने के फायदे
लॉक डाउन के बाद से जब से अनलॉक हुआ है, तब से ऑटो का किराया बस का किराया बढ़ गया है |लोकल हमें कहीं भी चलने के लिए अब ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं| ऐसे में अगर हम बाइक टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारा पैसा भी बसता है टाइम भी बचता है| अगर एक दिन में हमें ऑफिस जाने के लिए ₹100 खर्च होती है|तो बाइक टैक्सी में यही पैसा आधा रह जाता है| इस तरह हम अपने महीने के खर्च में बचत भी कर सकते हैं, और अपना समय को बचाकर हम उस समय का इस्तेमाल कहीं और भी कर सकते हैं|इसलिए बाइक टैक्सी में हमारा दोनों चीज का बचत होता है| एक तो समय का दूसरा हमारे पैसों का बाइक टैक्सी में हम रैपीडो, ओला और उबर का इस्तेमाल कर सकते हैं|जो कि आसानी से हमें मिल जाता है, यह मोबाइल ऐप के थ्रू संचालित होता है|और इस पर हमें रजिस्ट्रेशन करके बस अपने पिक लोकेशन और ड्रॉप लोकेशन डालना होता है|और कंफर्म करना होता है, तुरंत ही कोई राइडर हमें कंफर्म कर देता है|कि वह राइडर हमें आ रहा है, लेने के लिए जो कि हमें ड्रॉप लोकेशन तक ड्रॉप कर देगा और यह हमें बता देता है, कि उस लोकेशन तक जाने में हमें कितना रुपए खर्च करने होंगे और टाइम भी बता देता है|कि हमें कितना टाइम देना होगा बहुत लोगों को अभी यह पता नहीं है, कि बाइक टैक्सी सर्विस भी होती है टैक्सी सर्विस में सबसे पहले अभी भी ओला और उबर का नाम आता है|जैसे-जैसे बाइक टैक्सी सर्विस के बारे में लोगों को पता चल रहा है| वैसे वसे उसका इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है इससे कंपनियों को तो फायदा होता ही है, साथ में यूज करने वाले कस्टमर ओं को भी फायदा होता है| अभी सबसे चीपेस्ट रेट में मेरे हिसाब से ओला सबसे चीपेस्ट रेट है|अभी तक की बाइक टैक्सी सर्विस में रैपीडो पहले नंबर पर आती है, क्योंकि इसकी रेट थोड़ी ज्यादा है, लेकिन यह जब डिस्काउंट देना शुरू करती है तो कस्टमर रॉकी बल्ले बल्ले कर देती है| पहली बार अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको 50% तक डिस्काउंट दे सकती है|अगर आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ₹30 खर्च करने हैं तो अगर आप पहली बार इस्तेमाल करेंगे तो आपको केवल ₹15 ही देने पड़ेंगे|
बाइक टैक्सी और ऑटो में क्या फर्क है
ऑटो में जब हम जाते हैं तो वहां पर साथ में और कई लोग बैठे होते हैं, और साथ में ड्राइवर हमें कभी-कभी यह कह कर उठा देता है कि भैया जरा आगे आ जाइए तो लेडीस पैसेंजर है|ऑटो पकड़ने के लिए भी हमें अपने घर से मेन रास्ता में आना पड़ता है|अगर मेन रोड 1 किलोमीटर दूर है, तो 1 किलोमीटर दूर तक हमें पैदल चलकर आना पड़ता है तब जाकर हम ऑटो पकड़ते हैं| वह भी ऑटो भरा होता है, तो हमें थोड़ा दिक्कत होता है |ऑटो मे दिक्कत है क्या है कि जिस रूट पर जो ऑटो चलती है, उस ऑटो का हमें इंतजार करना पड़ता है, कि खाली है नहीं है भरा हुआ है तो वह हम जैसे तैसे एडजेस्ट करके ऑटो में बैठ जाते हैं, और किराया तो हमें उतना ही देना पड़ता है| वहीं अगर हम बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं तो वह सीधे हमारे घर तक आता है और हमें ड्रॉप लोकेशन के गेट तक छोड़ जाता है जहां हमें जाना होता है तो यह फर्क होता है ऑटो में और बाइक टैक्सी में तो बाइक टैक्सी काफी फायदे का सौदा लगता है| बाइक टैक्सी इस्तेमाल करने से एक बार फायदा है|कि हमें लूटपाट का जो खतरा था वह खत्म हो जाता है, क्योंकि जब हम बाइक टैक्सी इस्तेमाल करते हैं तब उस बाइक के ड्राइवर का सारा डिटेल्स हमारे पास होता है वह कौन है क्या है गाड़ी नंबर क्या क्या है मोबाइल नंबर क्या है तो सारा डिटेल हमारे पास होता है|मगर जब हम ऑटो में सफर करते हैं, तो कुछ डिटेल हमारे पास नहीं होता बसा मोटो नंबर जानते हैं, ड्राइवर कौन है कैसा है कुछ हमें नहीं पता होता है यह हमारा समय ही बचाता है|और हमें जल्दी पहुंचा अभी देखा है फायदे अनेक है बहुत सारे शहरों में इसका संचालन हो रहा है| साथ में ओला, उबर और रैपीडो का ऑटो सेवा भी शुरू हो गया है| अभी कुल मिलाकर 14 शहरों में रैपीडो ऑटो सर्विस शुरू हो चुकी है |ओला ओला ऑटो भी शुरू हो चुका है उबर ऑटो भी शुरू हो चुका है, केवल आप मोबाइल ऐप के थ्रू बुक करके इंसर्विस ओं का फायदा उठा सकते हैं| इससे आपका जेब सीधा सीधी बचत करने लगेगा तो देर किस बात की है| अगर आपको कहीं जाना है, तो उठाइए अपना फोन और और डाउनलोड कीजिए यह सारी सर्विस से और शुरू हो जाइए ओला, उबर और रैपीडो में क्योंकि जिस हिसाब से पेट्रोल महंगा होता जा रहा है| उस हिसाब से अपना उपाय किया कार चलाना उतना ही मुश्किल हो जा रहा है |कमाई बढ़ने रही है और लगातार महंगी होती जा रही है| पेट्रोल ऐसे में बाइक से रिंग सर्विस सबसे बेस्ट है अभी के समय में अभी का बचाया हुआ पैसा आपको बहुत काम आने वाला है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें