Immunity systum | इम्युनिटी सिस्टम
इम्युनिटी सिस्टम जब कोविड 19 की शुरुआत हुआ लोग बहोत परेशान हुऐ शुरुआती जाँच मे पता चला जिन लोगो का इम्युनिटी सिस्टम ठीक है उन्हें कीरोना नहीं हो सकता उनका शरीर इस कोविड 19 के वाइरस से लड़ेगा और उनको बचाएगा, आज की इस भाग दौड़ भारी ज़िन्दगी मे लोगो के पास इतना समय होता ही नहीं है की खाना ठीक से खा सके ठीक समय से खा सके इस रफ़्तार भारी ज़िन्दगी मे लोग बैटाइम मे खाना खाते है रात्रि मे भी समय मे नहीं खाते टेंशन इतना होता है काम का ठीक से नींद भी नहीं अति अपने काम मे लोग इतना मसगुल हो गये है की कोई भी दिनचर्या नहीं होता है जल्दी जल्दी मे फ़ास्ट फ़ूड ने अपना जगह बना लिया, और हो भी क्यू ना ये जल्दी बन जाता है और जल्दी खा के निकल जाते है बाहर के खाने को जायदा महत्व दीया जाता है रोज मारा का कोई भी हिसाब नहीं बस भागते दौड़ते खाना पीना | भारत मे तो थोड़ा ठीक भी है बाकि दूसरे देशो मे फ़ास्ट फ़ूड का चालान जायदा ही है कुछ देशो मे कच्चा ही खाना खा जाते है पानी तो मीनारल ही पीते है इंडिया मे पानी कई तरह के है यहाँ मीनारल है सप्लाई पानी है कुआ का नहीं का पानी है इमुन सिस्टम हमारे पेट पर जायदा निर्भर करता है ...