NAYA SANSAD BHAWAN BHARAT KA | नया सांसद भवन भारत का
नया सांसद भवन
भारत का नया सांसद भवन कैसा होगा किया होगा और ये कैसा दिखेगा और किया खासियत होगा | आईये जानते भारत के नये सांसद भवन के बारे मे
भरत देश को नया सांसद भवन मिलने जा रहा है 2 साल मे बन के तैयार होगा जो की आधुनिक सुबिधाओं से लेस होगा इसकी नीव प्रधान मंत्री ने रखा वर्चुअल तरीके से इस सांसद भवन की नीव रखा गया है ये पहली बार है जब सांसद भवन का नीव वर्चुअल तरीके से रखा गया है सांसद भवन को लोकतंत्र का मन्दिर मना जाता है सांसद भवन की तस्वीर ही बदल जायेगा नये मे ये स्वतरंतरा के 75 वे साल मे बन के तैयार होगा बहोत ही आकर्षण होगा नये सांसद भवन मे पुराने सांसद भवन से बड़ा होगा पुराना सांसद भवन प्राचीन धरोहर बन जायेगा पुराना सांसद भवन 83 लाख मे बना था नया सांसद भवन 971 करोड़ मे बनेगा नये सांसद भवन मे हर सांसद का अपना कार्यालय होगा इसे ऐसा बनाया जा रहा है की भविष्य मे सांसद बढ़े तो भी कोई दिकत ना हो सारी जरूरतों को धयान मे रखा गया है ये भवन मे जयदा कमेटी रूम और पार्टी ऑफिस होंगे नये सांसद भवन मे भारत देश के विरासत इतिहास और विविधता को दर्शने के लिए 200 कलाकारों और शिल्पाकारों को जोड़ा गया है नये सांसद भवन की ऊचाई पुराना सांसद भवन के जितना ही होगा नये भवन मे एक बेसमेंट और तीन फ्लोर होंगे नया सांसद भवन 64,500 वर्गमीटर छेत्र मे बनाया जायेगा नया भवन 17,000 वर्गमीटर ज्यादा बड़ी होगी नये भवन मे लोकसभा मौजूदा से तीन गुना अधिक होगा और राजयसभा का भी बड़ा होगा नये भवन मे भारतीय संस्कृति शिल्प और वस्तुकाला विविधता का मिला जुला रूप होगा इसमें केंद्रीय संवैधानिक गेलेरी होगा नये भवन मे पर्यावरण अनुकूल कार्यशेली का इस्तेमाल होगा सोलर सिस्टम भी होगा यह तरीकोनीय आकर का होगा नये भवन को अत्याधुनिक सुरक्षा सुबद्धाओ से लेस किया जायेगा
नया सांसद भवन 2022 मे सावतरंतरा की 75वी वर्ष गांठ के अवसर पर एक नये भारत की सेवदनाओं और आकांछाओ के अनुरूप होगा जो अगले 100 साल के जरूरतों को पूरा करेगा सामने जो तस्बीर आ रही है उस को देख के लागत है सांसद भवन बहोत ही भव होगा अंडर ग्राउंड टनल से जुडा होगा सांसदों का ऑफिस इसमे निजी सहायक के बेठने की भी व्यवस्था होगी ये एक खासियत होगा वायु और ध्वनि पर्दूषण से मुक्त होगा नया सांसद किसी भी मौसम और किसी भी ध्वनि से किसी भी सांसद को कोई भी परेशानी नहीं होगी सांसदों के ऑफिस पेपरलेस होगा इसके लिये डिजिटल इंटरफेस से लेस किया जायेगा नये इस से पर्यावरण मे भी योगदान होगा
पेपरलेस करना पेपर का कम इस्तेमाल भी यहाँ होगा ये अच्छा होगा भवन मे एक सविधान हाल एक पुस्तकालय समिति रूम सांसदों के लिये लाऊंज खाने का स्थान और पार्किंग होगा पुराने भवन से जायदा होगा नये भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन पलनिंग एंड मेंजमेंट प्रावेट लिमिटेड ने तैयार किया है डिजाइन बहोत खूबसूरत होगा इसमे 1224 सदस्यो की बैठेने की व्यवस्थ होगी 2000 मजदूर और इंजिनर शामिल होंगे 9000 से ज्यादा लोग परोक्ष रूप मे जुड़ेंगे निर्माण कार्य मे|नया भवन उचतम संरचत्माक सुरक्षा मनको का पालन करेंगी, जो भूकंप के झटको को झेल सकती है अब देखना है किया तय समय मे काम पूरा हो पायेगा ये कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ेगा ये तो बद मे पता चलेगा फिलहाल शिलानायास हुआ है और अभी काम शुरू नहीं होगा
888 सदस्यो के बेठने व्यवस्था लोकसभा मे होगी 326 राजयसभा मे होगी 1224 सांसद सयुक्त अधिवेशन के दौरान बैठ सकेंगे इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट द्वारा किया जायेगा इसमें ऑडियो विजुअल सिस्टम डाटा नेटवर्क फेसिलिटी को धयान रख के बनाया जा रहा है नये भवन मे सेन्ट्रल हॉल नहीं होगा लोकसभा चेम्बर मे ही दोनों सादनों के सांसद बैठ सकेंगे भारत की लोकतान्त्रिक विरासत को दर्शाने के लिये डिजिटल डिस्प्ले होंगे नये सांसद भवन को केंद्र सरकार की योजना सेन्ट्रल विस्टा के तहत बनायव जा रहा है इसे प्रधान मंत्री कार्यालय राष्ट्रपति भवन और अस पास के इलाकों का नविनकारण किया जायेगा दोनों सदन एक साथ चल सकते है
प्रोजेक्ट के तहत नया केंद्रीय सचिवालय भी तैयार किया जायेगा जिसमे करीब 10 इमारते होगी. इस पुरे प्रोजेक्ट को पूरा होने मे 2024 समय सीमा तय की गयी है इसमें सालाना 1000 करोड़ का बचत होगा जो अभी खर्च हो रहा है सरकारी काम मे सुधार लाने के लिये ये जरुरी है सभी केंद्रीय मंत्रालय एक जगह ही हो इसलिए ये योजना जरुरी है सांसद भवन को 2022 मे तैयार कर लिए जायेगा बाकि की भवन को भी जल्दी पूरा किया जायेगा इस भवन मे सभी का कार्यालय होना इस बात को दर्शाता है की कम सब मील के करेंगे और सब साथ ही बैठेगे
पुराना सांसद भवन 1927 मे बानी थी और अब पुरानी हो चुकी है इसे मे जगह कम है सुरछा के उपाय कम है ये ईमारत लगभग 100 साल पुराना है इसे ब्रिटिश शासन कल मे बनाया गया था 1921 मे सांसद भवन बनना शुरू हुआ था 18 जनवरी 1927 मे इसका उद्घाटन हुआ था ये 566 मीटर व्यस वाला भवन था पुराना सांसद भवन अब सबकोई देख सकते है इसे एक भारतीय धरोहर के रूप मे देख सकते है
इसके निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट मे लंबित है अदालत ने अभी केवल आधारशीला रखने की इजाजत दी है केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात का भरोषा दिया है इससे सम्बंधित याचिकाओं पर जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला नहीं देती है तब तक सरकार किसी भी तरह का निर्माण कार्य या तोड़ फोड़ नहीं करेगा कोर्ट के आदेश का इंतजार करना पड़ेगा पछ पर बिपछ दोनों ही होंगे थोड़ा प्रकृति को भी धयान मे रखा गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें